उत्तराखंड के चाय की दुकान चलाने वाले मोहन सनवाल के बेटे सचिन सनवाल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज (भीमताल) में बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्र सचिन का चयन कनाडा की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ऐरोफ्लोट एविएशन के लिए हुआ है. भारतीय रुपयों के अनुसार कंपनी उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये का पैकेज दे रही है. कंपनी ने सचिन को सालाना पैकेज के साथ ही अन्य व्यय देने का नियुक्ति पत्र भेजा है. संस्थान के निदेशक डॉ.बीएस बिष्ट ने बताया कि सचिन मेधावी और मेहनती छात्र हैं. संस्थान द्वारा सचिन के माता-पिता को कॉलेज बुलाकर बधाई दी गई.
इससे पहले भी इसी कॉलेज के एक छात्र मुनीर खान का चयन सर्न लैब स्विट्जरलैंड में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों की डिग्री जून-2019 तक पूरी हो जाएगी. कॉलेज के अध्यक्ष पद्मभूषण डॉ.श्रीकृष्ण जोशी, कुलसचिव डॉ.अनीता रावत, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनएस चौधरी और प्रबंधन ने भी छात्रों को बधाई दी है. सचिन ने बताया कि वह नियमित छह घंटे पढ़ाई करते हैं. अंग्रेजी सुधारने के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की है. सचिन सवाल एक मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्य हैं. आपको बता दें कि सचिन के पिता मोहन सनवाल भीमताल बाजार में छोटा सा रेस्टोरेंट चलाते हैं. जिसमें वह चाय एवं अन्य सामान बेचते हैं. सचिन की मां रेनू सनवाल गृहणी हैं.
इससे पहले भी इसी कॉलेज के एक छात्र मुनीर खान का चयन सर्न लैब स्विट्जरलैंड में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों की डिग्री जून-2019 तक पूरी हो जाएगी. कॉलेज के अध्यक्ष पद्मभूषण डॉ.श्रीकृष्ण जोशी, कुलसचिव डॉ.अनीता रावत, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एनएस चौधरी और प्रबंधन ने भी छात्रों को बधाई दी है. सचिन ने बताया कि वह नियमित छह घंटे पढ़ाई करते हैं. अंग्रेजी सुधारने के लिए भी उन्होंने काफी मेहनत की है. सचिन सवाल एक मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्य हैं. आपको बता दें कि सचिन के पिता मोहन सनवाल भीमताल बाजार में छोटा सा रेस्टोरेंट चलाते हैं. जिसमें वह चाय एवं अन्य सामान बेचते हैं. सचिन की मां रेनू सनवाल गृहणी हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.