उत्तराखंड में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब. मौसम विभाग ने जारी किए निर्देश

उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मंगलवार के दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा सभी डीएम को एडवाइजरी जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने के साथ ही अन्य सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं. मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने के आसार बताए गए हैं.
सभी जिलाधिकारियों को तथा आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के सभी विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट रहने के साथ साथ आपदा या दुर्घटना की सूचना तुरंत उपलब्ध कराने, सुरक्षा और आवागमन में नियंत्रण रखने, मोटर मार्ग बाधित होने पर उसे तुरंत खुलवाने तथा सभी थाना-चौकियों और राजस्व अधिकारियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन ऑन रखने, अधिकारियों के सभी वाहनों में टॉर्च, बरसाती सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं व उपकरण रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. भारी बरसात या असामान्य मौसम की चेतावनी जारी होने पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

टिप्पणियाँ