पायलट बाबा हॉस्पिटल में भर्ती.

सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती पायलट बाबा की हालत धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद स्थिर बनी हुई है. चार अप्रैल को पायलट बाबा को एसटीएच में भर्ती कराया गया था. 10 अप्रैल को उनका स्वास्थ्य स्थिर होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि देर शाम फिर से उनकी तबियत बिगड़ने पर एसटीएच लाया गया था.
सूत्रों की मानें तो अस्पताल प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी दी गई है. एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बाबा की हालत स्थिर बनी हुई है. पायलट बाबा को बी वार्ड में रखा गया है.

टिप्पणियाँ