मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों पर उमड़ी भीड़.

जिस पल के लिए मतदाता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह पल आ ही गया. अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे और संसद में भेजेंगे. आपको बता दें कि कुमाऊं में मतदान होना शुरू हो गया है. पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस लोकसभा चुनाव के दौरान कई युवा ऐसे हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं. कई महिलाएं, बुजुर्ग और युवा अपने अपने घरों से पोलिंग बूथों की ओर निकल चुके हैं. इस चुनावी माहौल में मौसम भी पूरा साथ दे रहा है. कुमाऊं में इस समय मौसम साफ है और तेज धूप देखने को मिल रही है. हालांकि तेज धूप दोपहर के समय लाइन में लगे मतदाताओं को परेशान कर सकती है.

नैनीताल में प्रत्याशियों के नाम
अजय भट्ट- भाजपा
हरीश रावत- कांग्रेस
नवनीत प्रकाश अग्रवाल- बसपा
डॉ. कैलाश पांडेय- भाकपा माले
प्रेम प्रसाद आर्य- प्रगतिशील लोक मंच
ज्योति प्रकाश टम्टा- बहुजन मुक्ति मोर्चा
सुकुमार विश्वास- निर्दलीय

टिप्पणियाँ