नैनीताल विधानसभा के 153 बूथों पर मतदान.

सरोवर नगरी नैनीताल के 38 नगरीय बूथों के साथ ही पूरे नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के कुल 153 बूथों पर आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान होने जा रहा है. विधानसभा के सभी बूथों पर बुधवार शाम ही पोलिंग पार्टियां पहुंच गई थी. वहीं सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों द्वारा सभी बूथों पर तैयारियों का जायजा लिया गया.
आपको बता दें कि नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 110070 मतदाता हैं. जिसमें 58625 पुरुष, 51441 महिला, दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बूथों पर पुलिस, अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब देखना यह होगा कि इस बार लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितना समर्थन मिलता है.

टिप्पणियाँ