उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की मतदान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड का एक जवान लापता हो गया. कनालीछीना पुलिस और एसडीआरएफ ने छानबीन की तो होमगार्ड का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला. पुलिस इस जवान के हत्या की आशंका जता रही है. नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के धमोला गांव के भीमपुरी निवासी होमगार्ड हेम चंद्र (45) पुत्र विशन राम की मतदान के लिए ड्यूटी कनालीछीना स्थित नैनी बूथ पर लगाई गई थी. बृहस्पतिवार को मतदान के बाद पांच बजे जब अधिकारियों ने बूथ पर तैनात कर्मचारियों को बुलाया तो हेमचंद्र अनुपस्थित मिले. पूछताछ में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पीठासीन अधिकारी कैलाश कुमार और सेक्टर मजिस्ट्रेट आशीष पुनेठा ने कनालीछीना थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई.
इस पर एसओ अशोक धनगढ़ ने पुलिस की टीम के साथ नैनी और गोवर्सा के जंगलों में छानबीन शुरू की लेकिन जवान का कोई पता नहीं चल पाया. कनालीछीना से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनी बूथ जंगल के किनारे है. यहां बांज का बहुत ही घना जंगल है. होमगार्ड जवान के चट्टान से फिसलने की आशंका के चलते पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. एसओ धनगढ़ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शुक्रवार को फिर से गोवर्सा और नैनी के जंगलों में कांबिंग अभियान चलाया गया. शाम को नैनी के जंगल से होमगार्ड जवान हेम चंद्र का शव बरामद किया गया. एसओ धनगढ़ ने बताया कि होमगार्ड जवान के शरीर पर चोट के निशान हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. हेमचंद्र की पत्नी कमला देवी भीमपुरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका है इनके दो छोटे बच्चे भी हैं. हेमचंद्र के पिता विशन राम कालाढूंगी किसान सेवा सहकारी समिति में सरकार से नामित सदस्य हैं.
चुनाव ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान का शव खाई में पड़ा मिला है. उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच में जुटी है.
-रामचंद्र राजगुरु, पुलिस अधीक्षक (पिथौरागढ़)
-रामचंद्र राजगुरु, पुलिस अधीक्षक (पिथौरागढ़)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.