शुक्रवार की रात जारी हुए नए आंकड़े. उत्तराखंड में 61.50 फीसदी मतदान

बृहस्पतिवार को 17वीं लोकसभा के लिए उत्तराखंड में हुए चुनाव में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. शुक्रवार रात निर्वाचन विभाग द्वारा अपडेट आंकड़े जारी कर दिए गए. इससे पहले बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक 57.85 प्रतिशत मतदान होने की ही जानकारी सामने आ रही थी. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था. बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के पहले ही चरण में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान संपन्न हो गया था. बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे तक के आंकड़े जारी कर निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में 57.85 प्रतिशत मतदान होने की सूचना दी गई थी. दूसरे दिन शुक्रवार को भी निर्वाचन विभाग का पूरा तंत्र प्रदेश में अंतिम मतदान प्रतिशत निकालने में लगा रहा.
यह देरी इसलिए हुई क्योंकि शुक्रवार शाम तक प्रदेश के कई बूथों से पोलिंग पार्टियां नहीं पहुंच पाई थीं. इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत में लगभग दो से तीन फीसदी बड़ने की उम्मीद लगाई जा रही थी. निर्वाचन विभाग द्वारा शुक्रवार रात सभी जिलों से मतदान के आंकड़े जुटाकर फाइनल मतदान प्रतिशत 61.50  होने की सूचना कर दी गई.

उत्तराखंड राज्य में 61.50 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा सीट और सबसे कम अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है. -सौजन्या मुख्य निर्वाचन अधिकारी

टिप्पणियाँ