हल्द्वानी में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग.

आबकारी कार्यालय के बाहर गोरा पड़ाव में रहने वाले शराब कारोबारी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायर कर दिया. फायर मिस होने से शराब कारोबारी की जान बाल बाल बच गई. फायर करने के बाद हमलावर रेलवे बाजार की ओर भाग गए. आबकारी दफ्तर के बाहर दिनदहाड़े हुई इस घटना से आस पास हड़कंप मच गया है. गोरा पड़ाव निवासी ललित रौतेला शराब कारोबारी हैं. वह मंडी, हल्दूचौड़ और लालकुआं में देसी शराब की दुकान लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वह रेलवे बाजार स्थित आबकारी कार्यालय पहुँचे. ललित अपनी कार से निकलकर कार की पिछली सीट से कुछ सामान निकाल रहे थे. इसी दौरान हेलमेट पहने दो युवक राम मंदिर की ओर से आकर उनके पीछे रुक गए.
पीछे बैठे बदमाश ने जैसे ही तमंचा निकाला तो कुछ आभास होते ही ललित मुड़ गए. बदमाश ने तमंचे का ट्रिगर दबा दिया. फायर मिस होने से ललित बाल बाल बच गए. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से रेलवे बाजार की ओर भाग गए. ललित अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर बदमाशों के पीछे भागे लेकिन उनके रेलवे बाजार तक पहुचने से पहले ही बदमाश केमू स्टेशन की ओर भाग कर गायब हो गए. ललित ने इस पूरी घटना की शिकायत बनभूलपुरा थाने में दी. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि दोनों बदमाशों की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है. ठेकेदार ललित का कहना है कि उनकी किसी से भी किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

टिप्पणियाँ