बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सनी देओल ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ली. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल ने फिल्म स्टार सनी देओल को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. भाजपा में शामिल होकर सनी देओल ने कहा कि 'जिस तरह मेरे पिता ने अटल जी के साथ मिलकर काम किया, आज मैं भी यहां मोदी जी के साथ जुड़ने और उनका समर्थन करने आया हूं.’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘मोदी जी ने जिस तरह से पांच सालों में काम किया है मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें क्योंकि हम विकास चाहते हैं.
मैं इस परिवार(भाजपा) की सेवा करूंगा. इस परिवार के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा.’ आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. साल 2014 में इस सीट से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने भाजपा के टिकट से जीत हासिल की थी. अप्रैल 2017 में उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ विजयी हुए थे. इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट से सुनील जाखड़ को ही टिकट दिया है. सनी देओल मशहूर अभिनेता धमेंद्र के बड़े बेटे हैं. 2004 में धर्मेंद्र राजस्थान के बीकानेर सीट से भाजपा के टिकट पर लड़कर जीते थे. उनकी पत्नी हेमा मालिनी यूपी के मथुरा सीट से मौजूदा सांसद है और वहीं से चुनाव भी लड़ रही हैं.
मैं इस परिवार(भाजपा) की सेवा करूंगा. इस परिवार के लिए जो कुछ कर सकता हूं, मैं करूंगा मैं बात नहीं करता, मैं अपने काम से आपको दिखाऊंगा.’ आपको बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. साल 2014 में इस सीट से फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना ने भाजपा के टिकट से जीत हासिल की थी. अप्रैल 2017 में उनकी मृत्यु के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील कुमार जाखड़ विजयी हुए थे. इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट से सुनील जाखड़ को ही टिकट दिया है. सनी देओल मशहूर अभिनेता धमेंद्र के बड़े बेटे हैं. 2004 में धर्मेंद्र राजस्थान के बीकानेर सीट से भाजपा के टिकट पर लड़कर जीते थे. उनकी पत्नी हेमा मालिनी यूपी के मथुरा सीट से मौजूदा सांसद है और वहीं से चुनाव भी लड़ रही हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.