भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा. इस सीट से लड़ेंगे चुनाव.

भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस पार्टी में शामिल होते पटना साहिब सीट से टिकट मिल गया है.  शनिवार की दोपहर कांग्रेस ने बिहार की एक सीट सहित पंजाब की तीन और हिमाचल प्रदेश की एक सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार बनाया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा की यहां सीधी चुनावी टक्कर भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगी. शनिवार के दिन दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
शत्रुघ्न सिन्हा लगातार दो बार बिहार के पटना साहिब सीट से सांसद रह चुके हैं. सिन्हा 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा टिकट से इस सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार इस सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है. दोनों ही दावेदार इस सीट से कांटे की टक्कर में है. अब देखना यह होगा कि बिहार की पटना साहिब की जनता इस बार किसे अपना सांसद चुनती है.

टिप्पणियाँ