कांग्रेस नेता ने लाईव टीवी कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता पर फेंका पानी.

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं टीवी चैनल पर बहस बढ़ती जा रही है. ऐसे में एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने भाजपा के एक प्रवक्ता पर पानी फेंक दिया. न्यूज एंकर के बीच-बचाव और प्रयासों के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. लोकसभा चुनाव 2019 के चलते टीवी चैनलों पर डिबेट कार्यक्रम का दौर जारी है. इसी के चलते कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता एक प्राइवेट मीडिया चैनल में अपनी-अपनी राय देने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की बात शुरु हुई. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा के लिए 'गद्दार' शब्द का इस्तेमाल किया.
इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा भड़क गए और दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई. कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता एक दूसरे से बहस करने लगे. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता लगातार चिल्ला कर कहते रहे कि भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें गद्दार कैसे बोला. बढ़ते विवाद को देख टीवी एंकर ने दोनों के बीच सुलह की बहुत कोशिश की. लेकिन दोनों ही प्रवक्ता शांत नहीं हो रहे थे. इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा का गुस्सा इतना बड़ गया कि उन्होंने भाजपा प्रवक्ता की ओर गिलास में भरा पानी फेंक दिया. इस बात से गुस्सा भाजपा प्रवक्ता भी काफी भड़क गए और आलोक शर्मा से इस बात के लिए माफी के लिए कहने लगे. लेकिन आलोक शर्मा गद्दार शब्द पर ही भड़कते रहे. काफी कोशिशों के बाद मामला शांत हुआ.

टिप्पणियाँ