द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल लेफ्टिनेंट ने भी किया मतदान.

द्वितीय विश्वयुद्ध के योद्धा रह चुके 101 वर्षीय सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट चिंतामणि जोशी ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने सेवानिवृत्त बेटे कर्नल हरीश जोशी के साथ हीरानगर मतदेय केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया. हल्द्वानी के हीरानगर निवासी चिंतामणि जोशी ने 1939 में आर्मी में शामिल हुए थे तथा 1968 तक सेवाएं दी. इस दौरान द्वितीय विश्वयुद्ध भी हुआ था. चिंतामणि जोशी ने इराक, ईरान, फलस्तीन, मिश्र, लीबिया में युद्ध किया था.
उनके बेटे हरीश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता सेवानिवृत्त होने के बाद से लोगों के भलाई के काम किया कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा जैसे कई क्षेत्र में लोगों की मदद आज भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह वोट भी इसी आधार पर करते हैं. पिता का वोट डलवाने के लिए बेटी सुलोचना कपिल भी साथ आई थीं. सेवानिवृत्त कर्नल हरीश की पत्नी प्रिया जोशी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोेग किया. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट चिंतामणि जोशी निकाय, विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में उत्साह पूर्वक मतदान करते हैं.

टिप्पणियाँ