कालाढूंगी के नयागांव स्थित प्लास्टिक बारदाना बनाने वाली एक कंपनी पेंटोन में बृहस्पतिवार की शाम आग लग गई. रामनगर तथा हल्द्वानी के दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. इस घटना में लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने का कारण पता नहीं चला है. ऊधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी राजीव अग्रवाल और अंशुल गर्ग की नयागांव में पेंटोन कंपनी है. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के बैग तथा बारदाना बनाया जाता है.
बृहस्पतिवार शाम करीब पौने छह बजे इस फैक्ट्री के लेमिनेशन प्लांट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे प्लांट में फैल गईं. कुछ ही देर में पूरा प्लांट जल गया. करीब पौन घंटे बाद रामनगर से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बेकाबू हो चुकी थी. शाम पौने सात बजे और सवा सात बजे हल्द्वानी से पहुंची दो और गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक आग का धुआं साफ देखा जा रहा था
एसओ शांति कुमार गंगवार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. मतदान होने के कारण कंपनी का ज्यादातर स्टाफ छुट्टी पर था. जिस वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. कहा जा रहा है कि कंपनी में आग बुझाने के लिए के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बृहस्पतिवार शाम करीब पौने छह बजे इस फैक्ट्री के लेमिनेशन प्लांट में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे प्लांट में फैल गईं. कुछ ही देर में पूरा प्लांट जल गया. करीब पौन घंटे बाद रामनगर से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बेकाबू हो चुकी थी. शाम पौने सात बजे और सवा सात बजे हल्द्वानी से पहुंची दो और गाड़ियों ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर तक आग का धुआं साफ देखा जा रहा था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.