पिकप चालक से हुई लूट के मामले में काठगोदाम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस द्वारा आरोपियों से लूट में प्रयुक्त बाइक, आधार कार्ड और 3030 रुपये बरामद किए गए हैं. यूपी स्थित बरेली के चुरैता (बहेड़ी) का मूल निवासी पिकप चालक सूरज गिरी रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में किराए का कमरा लेकर रहता है. बुधवार की रात सितारगंज से लौटते समय सूरज गिरी को गौलापार स्थित स्टेडियम के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया. लुटेरों ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसके साथ मारपीट की और उसकी जेब से 3500 रुपये सहित आधार कार्ड और डीएल लूटकर भाग गए. एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा काठगोदाम पुलिस को इस घटना में शामिल लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.
थानाध्यक्ष कमाल हसन के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार की रात विजयपुर गौलापार से किशननगरी गौलापार निवासी चंदन आर्या, बागजाला गौलापार निवासी पवन कुमार और रितेश आर्या को बाइक के साथ दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से 3030 रुपये नकद और आधार कार्ड भी बरामद किया है. तीनों ने लूट की घटना को स्वीकार कर अपना जुर्म कबूला है. जांच कर रही पुलिस टीम में विवेचक दान सिंह बिष्ट, मोहन जुकरिया, राजकुमार, संदीप पांडे, मनोज तिवारी, दिलशाद अहमद, ललित मोहन, गोविंद सिंह शामिल हैं. थाना अध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि आरोपी चंदन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक साल पहले भी एक तरबूज व्यापारी को लूटा था. लेकिन उस समय तरबूज व्यापारी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की. इसी कारण इनके हौसले और भी बढ़ गए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले तीनों ने रोडवेज बस स्टेशन के पास शराब पी. उसके बाद यह तीनों लूटपाट करने के मकसद से गौलापार की तरफ चल दिए.
थानाध्यक्ष कमाल हसन के नेतृत्व में जांच कर रही पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार की रात विजयपुर गौलापार से किशननगरी गौलापार निवासी चंदन आर्या, बागजाला गौलापार निवासी पवन कुमार और रितेश आर्या को बाइक के साथ दबोच लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से 3030 रुपये नकद और आधार कार्ड भी बरामद किया है. तीनों ने लूट की घटना को स्वीकार कर अपना जुर्म कबूला है. जांच कर रही पुलिस टीम में विवेचक दान सिंह बिष्ट, मोहन जुकरिया, राजकुमार, संदीप पांडे, मनोज तिवारी, दिलशाद अहमद, ललित मोहन, गोविंद सिंह शामिल हैं. थाना अध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि आरोपी चंदन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक साल पहले भी एक तरबूज व्यापारी को लूटा था. लेकिन उस समय तरबूज व्यापारी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की. इसी कारण इनके हौसले और भी बढ़ गए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले तीनों ने रोडवेज बस स्टेशन के पास शराब पी. उसके बाद यह तीनों लूटपाट करने के मकसद से गौलापार की तरफ चल दिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.