कांस्टेबल ने कोतवाली प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी को दिया इस्तीफा.

हरिद्वार: कांस्टेबल तरुण ने कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी मनोज मैनवाल पर प्रताड़ना का आरोप जड़ते हुए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को अपना इस्तीफा भेजा है. बुधवार को कांस्टेबल तरुण द्वारा एसएसपी को सौंपे गए इस्तीफे में कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल पर आरोप लगाया है कि बात बात पर उनके इशारे पर मेरे खिलाफ रपट (विभागीय शिकायत) दर्ज की जाती है. जब भी वह कोतवाली प्रभारी से छुट्टी देने की गुजारिश करते हैं तब वह उनसे बहुत ही अभद्रता से पेश आते हैं. आरोप है कि कोतवाली प्रभारी के छुट्टी स्वीकृत न करने पर जब कांस्टेबल वरिष्ठ अधिकारी से छुट्टी स्वीकृत करा लेते हैं तब भी उन्हें एतराज होता है.
कोतवाली प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है कि वह गोपनीय रिपोर्ट भेजकर उनका पहाड़ पर तबादला करा देंगे. आरोप है कि चमोली जिले में सीजन ड्यूटी पर रवानगी करने के लगभग चार घंटे पहले ही सूचना दी गई. कांस्टेबल ने लिखा है कि वह पिछले लगभग दो माह से कोतवाली प्रभारी के दुर्व्यवहार के चलते बेहद ही दबाव में हैं. और वह शारीरिक और मानसिक तनाव के चलते नौकरी करने में असमर्थ हैं. इस्तीफे में यह लिखा भी है कि भविष्य में उसके साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार कोतवाली प्रभारी या फिर उसे संरक्षण दे रहे अधिकारी होंगे.

इस पर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का कहना है कि 'कांस्टेबल तरुण की सीजन ड्यूटी लगाई गई थी. इस लिए वह उन पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.'

इस पर हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी का कहना है कि 'कांस्टेबल मेरे पास आया था, उसने इस्तीफा भी लिखकर दिया है. इतने बड़े परिवार में ऐसी छोटी-छोटी बातें सामने आती रहती हैं. हरिद्वार पुलिस का मुखिया होने के नाते मैंने उन्हें समझा दिया है. फिलहाल अभी कांस्टेबल चमोली में सीजन ड्यूटी पर गया है जब वह वापस लौटेगा फिर उससे बातचीत की जाएगी. उनका कहना है कि यह कोई बड़ा विषय नहीं है.'

टिप्पणियाँ