50 साल बाद मसूरी में अपने पुराने स्कूल पहुंचे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ. छात्रों से साझा की अपनी बातें

मंगलवार को 50 साल बाद वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज पहुंचे. आपको बता दें कि धनोआ भी इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं. वह छात्रों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. बीएस धनोआ ने कहा कि जीवन में कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए और हमेशा सच्चाई की राह पर चलना चाहिए. छात्रों को अपने भविष्य निर्माण के लिए मेहनत कड़ी करनी चाहिए साथ ही हमेशा जीवन में कुछ करने के सपने देखने चाहिए. अपने जीवन में आप कोई भी प्रोफेशन चुनें उसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर लें और दृढ संकल्प लेकर मेहनत करते रहें. भले ही सच की राह कठिन होती है, लेकिन उसमें कामयाबी जरूर मिलती है. उन्होंने बताया कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं वह उनके पिता की देन है.
उनका कहना है कि पिता ने ही उनको एयर फोर्स में भर्ती होने के लिए प्रेरित कर सपने दिखाए थे. आपको बता दें कि धनोआ भी इसी स्कूल के छात्र रह चुके हैं. साल 1969 में स्कूल से पासआउट होकर धनोआ राष्ट्रीय इंडियन मिलेट्री कॉलेज (आरआइएमसी) पहुंचे थे. मंगलवार को स्कूल में पहुंचे एयर चीफ मार्शल ने कहा कि 50 साल बाद उन्हें अपने स्कूल आकर बेहद ही सुखद एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा की आज वे काफी खुश हैं की जिस कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की उसी कॉलेज में आज उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिल रहा है. वही लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट भी सेंट जॉर्ज कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं. उन्होंने 1972 से 1978 में यहां से पास आउट किया था. वह भी आज काफी खुश नजर आ रहे थे. एयर चीफ मार्शल ने इस दौरान अपने स्कूल के दिनों के अनुभव छात्रों के साथ साझा किए और शिक्षक ब्रदर कैरल, कक्षाध्यापिका वुड व उनके पति मिस्टर वुड के प्रति आभार भी जताया. इसके पहले कॉलेज के प्रिंसिपल टॉमी ब्रदर वर्गीज द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया.

टिप्पणियाँ