बुधवार दोपहर रामनगर डिपो में यात्रियों से भरी बस के पास खड़े छोटा हाथी में अचानक आग लग गई. इस घटना से बस में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई और यात्री बस से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. चालक भी बस को छोटा हाथी से दूर ले गया. सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया. बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे रामनगर डिपो की बस (यूके-07पीए-2095) दिल्ली जाने के लिए डिपो में खड़ी हुई थी. बस में लगभग 15 से 20 यात्री बैठे थे. इसी दौरान बस के पास खड़े एक छोटा हाथी (यूके-06सीए-2182) में अचानक आग लग गई. इससे बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री बुरी तरह से डर गए व बस से उतरकर भागने लगे.
चालक ने भी बस को उस स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. इसके बाद स्टेशन प्रभारी नवीन आर्या ने फायरब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. छोटा हाथी मालिक आबिद हुसैन पुत्र बाबू हुसैन निवासी जसपुर आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचा. रोडवेज कर्मियों की पूछताछ के दौरान छोटा हाथी मालिक ने बताया कि वह रामनगर में पुराने टायर खरीदने के लिए आया था और उसने छोटा हाथी को डिपो के अंदर खड़ा किया था. स्टेशन प्रभारी ने कहा कि डिपो के अंदर छोटा हाथी खड़ा होने एवं उसमें लगी आग से डिपो के अंदर खड़ी बसों में भी आग लग सकती थी. इस घटना के बाद छोटा हाथी मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. छोटा हाथी वाहन के मालिक आबिद हुसैन ने आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया.
चालक ने भी बस को उस स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. इसके बाद स्टेशन प्रभारी नवीन आर्या ने फायरब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. छोटा हाथी मालिक आबिद हुसैन पुत्र बाबू हुसैन निवासी जसपुर आग बुझने के बाद मौके पर पहुंचा. रोडवेज कर्मियों की पूछताछ के दौरान छोटा हाथी मालिक ने बताया कि वह रामनगर में पुराने टायर खरीदने के लिए आया था और उसने छोटा हाथी को डिपो के अंदर खड़ा किया था. स्टेशन प्रभारी ने कहा कि डिपो के अंदर छोटा हाथी खड़ा होने एवं उसमें लगी आग से डिपो के अंदर खड़ी बसों में भी आग लग सकती थी. इस घटना के बाद छोटा हाथी मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. छोटा हाथी वाहन के मालिक आबिद हुसैन ने आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.