चारधाम यात्रा के दौरान अचानक चालक को आया हार्टअटैक. मौत से पहले बचा गया कई जानें

सूरत गुजरात के तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा पर लेकर निकले बस चालक की भटवाड़ी के पास. अचानक आए हार्टअटैक के कारण मौत हो गई. अटैक आने पर चालक ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया. सूरत गुजरात से दो बसों में सवार होकर साठ तीर्थयात्रियों का जत्था चारधाम यात्रा के लिए निकला. बीते रोज यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करने के बाद यह तीर्थयात्री मंगलवार को गंगोत्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे. वहां से लौटते समय भटवाड़ी के पास तीस यात्रियों से भरी बस के चालक भरत सिंह पंवार (43) पुत्र नारायण सिंह पंवार (बनखंडी ऋषिकेश निवासी) को अचानक हार्टअटैक आ गया.
अचानक तबियत बिगड़ने के बावजूद चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को सुरक्षित गंगोत्री हाईवे पर बने पुल के किनारे रोक लिया. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार तीर्थयात्रियों ने चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उस चालक को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों का कहना है कि चालक की मौत हार्टअटैक के कारण हुई. भटवाड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई अश्विनी बलूनी एवं विनोद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक ने समय रहते बस को सुरक्षित स्थान पर रोक लिया था. नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. बस में सवार रमेश भाई सुरती, मीनाक्षी बेन, पीयूष भाई, राजश्री बेन आदि तीर्थयात्रियों ने बताया कि वह सब यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम की यात्रा कर आए हैं और अब केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर जाएंगे.

टिप्पणियाँ