हल्द्वानी: पूर्व फौजी के खाते से उड़ाए 1 लाख 60 हजार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रिटायर्ड फौजी के खाते से जालसाजों ने एक लाख 60 रुपये उड़ा दिए. स्टेट बैंक की छानबीन के दौरान पता चला कि 80 हजार रुपये आंध्र प्रदेश के खाते में ट्रांसफर किए गए और 80 हजार रुपये चार बार में बिहार से निकाले गए. आठ मई को प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी रिटायर्ड फौजी दरपान सिंह कार्की के खाते से पैसे निकलने के मैसेज मिलने लगे. इस मामले में उन्होेंने स्टेट बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया और अपना एटीएम कार्ड बंद कराया.
बैंककर्मियों की छानबीन में सामने आया दो दिनों में कि जालसाजों ने 40-40 हजार रुपये आंध्र प्रदेश के एक खाते में ट्रांसफर किया था. इसी दिन 20-20 हजार रुपये बिहार से चार बार में निकाले गए. खाते से एक लाख 60 हजार रुपये उड़ा दिए जाने पर रिटायर्ड फौजी परेशान हो गए. रिटायर्ड फौजी ने इस मामले में घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली पुलिस का कहना है कि जालसाजों द्वारा पैसा निकालने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. जालसाज अब एक साथ दो बैंक खाते भी हैक कर रहे हैं. एक खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार और झारखंड से पैसे निकाले जा रहे हैं.

टिप्पणियाँ