प्रेमी युगल के जन्मदिन मनाने के दौरान युवती की मौत के बाद सामने आया चौंकाने वाला सच. परिवार ने दी जानकारी

हरिद्वार के एक होटल में प्रेमी के संग ठहरी युवती की खून की उल्टियां होने से हुई मौत का कारण पता नहीं चल सका है. लेकिन इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है. चिकित्सकों के पैनल ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम किया, युवती की मौत की वजह पोस्टमार्टम में भी साफ नहीं हो पाई. मृतका विसरा अब विधि विज्ञान प्रयोगशाला (देहरादून) भेजा जाएगा. इधर, युवती का प्रेमी पुलिस हिरासत में ही है. तहकीकात के दौरान चौंकाने वाली बात यह सामने आती है कि हरिद्वार के ही एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत प्रेमी युगल के बीच भाई-बहन का रिश्ता भी है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती के दादा सगे भाई थे. पुलिस की जांच में यह बात उस समय सामने आई जब इन दोनों के परिजन कोतवाली पहुंचे. युवक ने छह माह पूर्व कंपनी ज्वाइन की थी जबकि युवती पहले से ही कंपनी में काम कर रही थी. कई वर्ष पूर्व से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ग्रेजुएट है और युवती 12वीं पास थी. होटल में दंपति बनकर बुधवार को रानीपुर क्षेत्र के एक गांव का प्रेमी जोड़ा ठहरा था. दोपहर के वक्त खाना खाने के बाद युवती की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. प्रेमी के शोर मचाने पर होटल का स्टॉफ कमरे में पहुंचा, और युवती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी. पूरे कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत प्रेमी युगल सुबह ही होटल में पहुंचा था.
प्रेमी का जन्मदिन मनाने के लिए यह प्रेमी युगल होटल पहुंचा था और इन्होंने केक भी काटा था. युवक के मोबाइल फोन से इन दोनों की कुछ देर पहले ली गई सेल्फी भी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दूसरी तरफ युवक को हिरासत में ले लिया गया. कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित रखे गए विसरा को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा ताकि युवती के मौत की वजह सामने आ सके. हरिद्वार कोतवाली की हवालात में कैद युवक की माने तो अगले महीने उसकी प्रेमिका का भी जन्मदिन था, जिसे धूमधाम से मनाने के लिए दोनों ने प्लान बनाया था. युवक ने कहा कि मेरे जन्मदिन की तारीख उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा यह मैने सोचा भी नहीं था. युवक ने बताया कि उसका जन्मदिन मनाने की योजना भी प्रेमिका ने बनाई थी. इसलिए वह सुबह ही कंपनी जाने की बजाय सीधे होटल में आकर आ गए थे. युवक की मानें वह ठीक थी लेकिन खाना खाने के कुछ देर बाद ही उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई. वह कुछ समझ पाता तब तक उसे खून की उल्टियां होने लगी और चंद मिनट में उसकी सांस बंद होने लगी. युवक ने बताया कि उनकी शादी करने की कोई मंशा नहीं थी और न ही इस बारे में उन्होंने दूर-दूर तक सोचा था.

टिप्पणियाँ