कालाढूंगी: जिम कॉर्बेट संग्रहालय से चंदन की लकड़ी काट ले गए चोर. परिसर कर्मियों सहित पुलिस पर भी उठ रहे सवाल
कालाढूंगी स्थित कॉर्बेट संग्रहालय परिसर से चोर चंदन का पेड़ काटकर करीब आठ फुट लकड़ी चुरा कर ले गए. बताया जा रहा है कि परिसर का रात्रि चौकीदार दो दिन से छुट्टी पर है. कॉर्बेट ग्राम विकास समिति छोटी हल्द्वानी के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार रात को चोरों ने कॉर्बेट संग्रहालय के परिसर में खड़ा चंदन का पेड़ काट दिया. और चोर लगभग आठ फुट लंबी लकड़ी अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि यह पेड़ करीब 40 वर्ष पुराना था. इस पेड़ की गोलाई दो डाईमीटर और लंबाई आठ फुट थी. इस पेड़ की कीमत का अंदाजा करीब दो लाख रुपये लगाया जा रहा है.
आजादी से पहले यह परिसर प्रख्यात शिकारी जिम कॉर्बेट का शीतकालीन घर हुआ करता था. आपको बता दें कि इस पर अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) रामनगर का स्वामित्व है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद और बिजरानी के रेंजर संजय पांडे ने भी मौके का मुआयना किया. संग्रहालय प्रभारी उम्मेद सिंह नागरकोटी ने इस घटना की सूचना थाने में दे दी है. थानाध्यक्ष शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल से मात्र दस मीटर की दूरी पर इसी परिसर के बाहर कालाढूंगी पुलिस रातभर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करती है. हैरानी की बात है कि पुलिस के गश्ती दल को भी इस घटना का पता तक नहीं चल सका. इस कारण अब पुलिस की चेकिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.
लॉपिंग करने आए मजदूरों पर शक
कालाढूंगी रेंज के वन विभाग के कर्मियों ने पिछले सप्ताह कॉर्बेट संग्रहालय परिसर में खडे़ कंजू के एक पुराने पेड़ की लॉपिंग कराई थी. जिसके लिए स्थानीय लकड़ी ठेकेदार द्वारा बाहर से मजदूरों को बुलाया गया था. लपिंग के दौरान उक्त मजदूरों की नजर इस पेड़ पर लगने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को भनक न लगने के कारण चोरों द्वारा चुराई गई लकड़ी आसपास ही छिपाए जाने की आशंका जताई है.
आजादी से पहले यह परिसर प्रख्यात शिकारी जिम कॉर्बेट का शीतकालीन घर हुआ करता था. आपको बता दें कि इस पर अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) रामनगर का स्वामित्व है. कॉर्बेट नेशनल पार्क के वार्डन शिवराज चंद और बिजरानी के रेंजर संजय पांडे ने भी मौके का मुआयना किया. संग्रहालय प्रभारी उम्मेद सिंह नागरकोटी ने इस घटना की सूचना थाने में दे दी है. थानाध्यक्ष शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल से मात्र दस मीटर की दूरी पर इसी परिसर के बाहर कालाढूंगी पुलिस रातभर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करती है. हैरानी की बात है कि पुलिस के गश्ती दल को भी इस घटना का पता तक नहीं चल सका. इस कारण अब पुलिस की चेकिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.
लॉपिंग करने आए मजदूरों पर शक
कालाढूंगी रेंज के वन विभाग के कर्मियों ने पिछले सप्ताह कॉर्बेट संग्रहालय परिसर में खडे़ कंजू के एक पुराने पेड़ की लॉपिंग कराई थी. जिसके लिए स्थानीय लकड़ी ठेकेदार द्वारा बाहर से मजदूरों को बुलाया गया था. लपिंग के दौरान उक्त मजदूरों की नजर इस पेड़ पर लगने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को भनक न लगने के कारण चोरों द्वारा चुराई गई लकड़ी आसपास ही छिपाए जाने की आशंका जताई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.