भीड़ ने युवक के घर को किया आग के हवाले. विवाहित महिला की जिंदगी खराब करने का आरोप. पढ़िए पूरा मामला

पुलिस की तैनाती के बावजूद अश्लील क्लीपिंग बनाकर एक महिला के वैवाहिक जीवन में खलल डालने वाले आरोपी युवक के घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. घटना के समय घर में सो रहे परिवार के दो सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारचूला क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी. धारचूला बाजार बृहस्पतिवार को पूरी तरह से बंद रहा और महिलाओं सहित विभिन्न संगठनों ने आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया. थाने में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और एसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर देहरादून जेल भेज दिया गया है. बुधवार की शाम भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ और सामान को आग के हवाले कर दिया.
उसके बाद भी भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ. पुलिस की तैनाती के बाद भी रात 12 बजे भीड़ ने आरोपी युवक के घर को आग लगा दी. घर में मौजूद दो सदस्यों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आग से कमरों और किचन का पूरा सामान जल कर राख हो गया था. इस घटना के बाद पूरी रात चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. बृहस्पतिवार की सुबह एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी भी धारचूला पहुंचे. थाने में जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे सहित पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बैठक की गई. इसमें लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. लोगों ने आरोपी युवक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

यह है पूरा मामला

एक विवाहिता ने देहरादून में धारचूला निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था. विवाहिता का आरोप था कि युवक ने उसके अश्लील तस्वीरें ली थी. जिसके बल पर वह उसे डराकर बार बार अवैध संबंध बनाता रहा. एक साल पहले उस लड़की की शादी विदेश में नौकरी करने वाले एक युवक से हुई. इससे नाराज आरोपी युवक ने कुछ दिन पूर्व उसके पति को महिला की अश्लील फोटो भेज दिए. इस पर पति ने उस महिला को घर से बाहर निकाल दिया. विवाहिता की शिकायत पर देहरादून में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई. 

टिप्पणियाँ