पुलिस की तैनाती के बावजूद अश्लील क्लीपिंग बनाकर एक महिला के वैवाहिक जीवन में खलल डालने वाले आरोपी युवक के घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. घटना के समय घर में सो रहे परिवार के दो सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने एहतियात के तौर पर धारचूला क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी. धारचूला बाजार बृहस्पतिवार को पूरी तरह से बंद रहा और महिलाओं सहित विभिन्न संगठनों ने आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग की. साथ ही जुलूस निकालकर प्रदर्शन भी किया. थाने में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और एसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. आरोपी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर देहरादून जेल भेज दिया गया है. बुधवार की शाम भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ और सामान को आग के हवाले कर दिया.

यह है पूरा मामला
एक विवाहिता ने देहरादून में धारचूला निवासी एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया था. विवाहिता का आरोप था कि युवक ने उसके अश्लील तस्वीरें ली थी. जिसके बल पर वह उसे डराकर बार बार अवैध संबंध बनाता रहा. एक साल पहले उस लड़की की शादी विदेश में नौकरी करने वाले एक युवक से हुई. इससे नाराज आरोपी युवक ने कुछ दिन पूर्व उसके पति को महिला की अश्लील फोटो भेज दिए. इस पर पति ने उस महिला को घर से बाहर निकाल दिया. विवाहिता की शिकायत पर देहरादून में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.