उत्तराखंड के पौड़ी जिले में विकासखंड खिर्सू के ग्वाड़ गांव के लिए बुधवार बहुत ही बुरा दिन साबित हुआ. गांव से पैठाणी घूमने गए तीन युवकों की नयार नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पैठाणी बाजार के व्यवसायियों और बनास गांव के लोगों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस के मौके पर पहुंचने तक स्थानीय लोग तीनों युवकों के शव निकाल चुके थे. मृतकों में एक सेना का जवान भी था. जबकि अन्य दो युवक मुंबई में प्राइवेट नौकरी किया करते थे. तीनों युवक पारंपरिक कठ्ठबद्दी मेला मनाने के लिए गांव आए थे. पैठाणी के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया बुधवार सुबह ग्वाड़ गांव के सात युवकों का दल बूंखाल कालिंका मंदिर में दर्शन कर पैठाणी घूमने के लिए गया था.
सभी युवक नहाने के लिए राठ महाविद्यालय पैठाणी के पीछे बने बनास पुल के पास पश्चिमी नयार नदी में चले गए थे. नहाने के बाद वह वापस लौट रहे थे कि अचानक गांव निवासी सेना के जवान गुरुदेव सिंह(23) पुत्र ठाकुर सिंह का पैर फिसल गया और वह नदी में जाकर गिर पड़ा. साथी को गिरता देख बचाने के लिए गांव के ही नवीन सिंह(22) पुत्र जगमोहन सिंह और प्रदीप सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के कारण तीनों नदी में डूब गए. युवकों के अन्य चार साथियों ने गांव में जाकर सबको घटना की सूचना दी. जिसके बाद पैठाणी बाजार के व्यवसायी और बनास गांव के लोग नदी में डूबे युवकों की तलाश करने में जुट गए. काफी देर बाद मृतकों की तलाश पूरी हुई. बाद में पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया.
सभी युवक नहाने के लिए राठ महाविद्यालय पैठाणी के पीछे बने बनास पुल के पास पश्चिमी नयार नदी में चले गए थे. नहाने के बाद वह वापस लौट रहे थे कि अचानक गांव निवासी सेना के जवान गुरुदेव सिंह(23) पुत्र ठाकुर सिंह का पैर फिसल गया और वह नदी में जाकर गिर पड़ा. साथी को गिरता देख बचाने के लिए गांव के ही नवीन सिंह(22) पुत्र जगमोहन सिंह और प्रदीप सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने के कारण तीनों नदी में डूब गए. युवकों के अन्य चार साथियों ने गांव में जाकर सबको घटना की सूचना दी. जिसके बाद पैठाणी बाजार के व्यवसायी और बनास गांव के लोग नदी में डूबे युवकों की तलाश करने में जुट गए. काफी देर बाद मृतकों की तलाश पूरी हुई. बाद में पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.