ब्रेकिंग: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा. 5 लोगों की मौके पर मौत. 100 से अधिक घायल.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के आगरा में फतेहाबाद कट के पास एक डबल डेकर बस पीछे से रेत भरे ट्रक में घुस गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
आपको बता दें कि यह भीषण हादसा आगरा के फतेहाबाद इलाके में हुआ है. जानकारी के अनुसार यह डबल डेकर बस बिहार से जयपुर जा रही थी. लेकिन आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद कट के पास बस पीछे से ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद वहां हर तरफ चीख पुकार मच गई.
इस हादसे में एक बच्ची सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

टिप्पणियाँ