बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में नैनीताल के कालाढूंगी मार्ग पर लाल मिट्टी के पास चार कारें एक के बाद एक आपस में टकरा गईं. हादसा होने पर पर्यटकों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना में कार सवार महिलाओं सहित अन्य चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हादसा काफी भयानक था. सड़क के बीचों बीच कारों के टकराने से वहां लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कारों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया.
यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली के राजौरी निवासी तीन परिवारों के सदस्य अपनी गाड़ियों से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे. लाल मिट्टी के पास पहुंचने पर कार संख्या (डीएल 10 सीटी 1431) के अचानक ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रही कारों (डीएल 1 सी एक्स 1906) और (सीएच 01 बीटी 8753) से टकराने के बाद कालाढूंगी से नैनीताल जा रही कार संख्या (यूके 18 एच 3092) से टकरा गई. दुर्घटना में कार में सवार सुरेंद्र (47), सुशीला (40), सावित्री देवी (65), सृष्टि (75) को मामूली चोटें आई. जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली के राजौरी निवासी तीन परिवारों के सदस्य अपनी गाड़ियों से नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे थे. लाल मिट्टी के पास पहुंचने पर कार संख्या (डीएल 10 सीटी 1431) के अचानक ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रही कारों (डीएल 1 सी एक्स 1906) और (सीएच 01 बीटी 8753) से टकराने के बाद कालाढूंगी से नैनीताल जा रही कार संख्या (यूके 18 एच 3092) से टकरा गई. दुर्घटना में कार में सवार सुरेंद्र (47), सुशीला (40), सावित्री देवी (65), सृष्टि (75) को मामूली चोटें आई. जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.