पर्यटन सीजन के दौरान नैनीताल मार्ग पर लगे जाम की खबरें नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय पर विपरीत प्रभाव डाल रही हैं. यातायात सुधारने के लिए पुलिस द्वारा पर्यटकों के वाहनों को शहर से बाहर ही रोका जा रहा है जिससे पर्यटकों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. होटल संचालकों का कहना है कि अगली बुकिंग काफी कम हैं. कई पर्यटकों ने होटलों में पूर्व में कराई गई बुकिंग भी कैंसिल करा दी है. पिछले दिनों सरोवरनगरी में पर्यटन सीजन पूरी तरह से भरा हुआ था. जिसके चलते नगर में वाहनों का दबाव भी काफी बढ़ गया था.
नैनीताल नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस ने पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास, खुर्पाताल के पास ही रोक दिए थे. जिसके चलते कई किलमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस की इस कार्रवाई से नगर जाम से तो बच गया लेकिन खुर्पाताल, रूसी बाईपास से लेकर कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी कतारें सोशल मीडिया सहित अखबारों की भी सुर्खिंयां बन गईं. जिसके बाद विभिन्न प्रदेशों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों ने अपना नैनीताल आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. शेरवानी हिलटॉप के जीएम गोपाल दत्त का कहना है कि होटल प्रबंधन ने अतिथियों के लिए होटल में पार्किंग की व्यवस्था की है.
पर्यटकों को जरूरी जानकारियों से भी अवगत कराया जा रहा है. होटल मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पर्यटकों ने होटल में बुकिंग कैंसिल करवा दी है. होटल परिसर द्वारा पर्यटकों के वाहन पार्क करने की पूर्ण व्यवस्था है. नैनी रिट्रीट के जीएम आनंद मेहता ने कहा कि बुकिंग कुछ कम जरूर हुई है लेकिन उनके द्वारा पर्यटकों को आश्वस्त किया जा रहा है कि उन्हें यहां आने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. मनु होटल के स्वामी मुजर्रफ सहित प्रिम रोज, अलका होटल, क्लासिक, शेरवॉन होटल वेलकम पार्क, एलफिस्टन एवं कई अन्य होटलों द्वारा भी अतिथियों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं.
नैनीताल नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस ने पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास, खुर्पाताल के पास ही रोक दिए थे. जिसके चलते कई किलमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस की इस कार्रवाई से नगर जाम से तो बच गया लेकिन खुर्पाताल, रूसी बाईपास से लेकर कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की लंबी कतारें सोशल मीडिया सहित अखबारों की भी सुर्खिंयां बन गईं. जिसके बाद विभिन्न प्रदेशों से नैनीताल आने वाले पर्यटकों ने अपना नैनीताल आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. शेरवानी हिलटॉप के जीएम गोपाल दत्त का कहना है कि होटल प्रबंधन ने अतिथियों के लिए होटल में पार्किंग की व्यवस्था की है.
पर्यटकों को जरूरी जानकारियों से भी अवगत कराया जा रहा है. होटल मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ पर्यटकों ने होटल में बुकिंग कैंसिल करवा दी है. होटल परिसर द्वारा पर्यटकों के वाहन पार्क करने की पूर्ण व्यवस्था है. नैनी रिट्रीट के जीएम आनंद मेहता ने कहा कि बुकिंग कुछ कम जरूर हुई है लेकिन उनके द्वारा पर्यटकों को आश्वस्त किया जा रहा है कि उन्हें यहां आने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. मनु होटल के स्वामी मुजर्रफ सहित प्रिम रोज, अलका होटल, क्लासिक, शेरवॉन होटल वेलकम पार्क, एलफिस्टन एवं कई अन्य होटलों द्वारा भी अतिथियों के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.