बीयर की बोतल से पानी निकलने पर ग्रामीणों और ठेकाकर्मियों के बीच झगड़ा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार जिले के श्यामपुर क्षेत्र में अंग्रेजी शराब के ठेके पर बीयर की बोतल से पानी निकलने के बाद शराब कारोबारी और युवकों में मारपीट हो गई. आरोप है कि ग्रामीणों ने ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट की और ठेके में तोड़फोड़ कर गल्ला भी लूट लिया. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने ठेका मालिक और कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने ठेका मालिक, ठेके के एक कर्मचारी और दूसरे पक्ष के एक ग्रामीण को हिरासत में लिया है. बुधवार की शाम कुछ लोगों ने गांव कांगड़ी के ग्रामीण क्षेत्र के ही एक अंग्रेजी शराब के ठेके से बीयर की बोतलें खरीदी थी. कुछ देर बाद ग्रामीण एकजुट होकर ठेके पर पहुंचे और हंगामा हो हुए आरोप लगाया कि बीयर की बोतल से पानी निकला है.
साथ ही बीयर की बोतल से अंडे जैसी बदबू भी आने की बात कही गई. इस बात को लेकर ग्रामीण और ठेका कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई. ग्रामीणों पर आरोप है कि उन्होंने ठेके और उसकी कैंटीन में तोड़फोड़ की. साथ ही ग्रामीणों द्वारा कर्मचारी को भी बुरी तरह पीटा गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई. ठेका मालिक रमेश जोशी ने ग्राम प्रधान राजेश सहित सोनू चौहान, मोनू चौहान, वीरेंद्र पाल, दिवाकर, पवन समेत 35 लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और लूट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. दूसरी तरफ ग्रामीण दिवाकर ने आरोपी ठेका मालिक और कर्मचारी प्रताप के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. एसओ दीपक कठैत ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ