शनिवार को नंदा देवी बेस कैंप में हेलीकॉप्टर से टीम और जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा. शुक्रवार को हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए सर्वे कर स्थल का चयन कर लिया गया है. शुक्रवार की सुबह आईटीबीपी के पर्वतारोहियों को उपकरण और आवश्यक सामग्री को नंदा देवी बेस कैंप तक पहुंचाने के लिए नैनीसैनी हवाई पट्टी पर वायुसेना का एमआई 17 हेलीकाप्टर पहुंच भी गया है. 13 मई के दिन मुनस्यारी से नंदादेवी ईस्ट के लिए रवाना हुए 13 सदस्यीय दल में ब्रिटेन निवासी मार्टिन मोरिन, जोन चार्लिस मैकलर्न, रिचर्ड प्याने, रूपर्ट वेवैल, अमेरिका के एंथोनी सुडेकम, रोनाल्ड बीमेल, आस्ट्रेलिया की महिला पर्वतारोही रूथ मैकन्स और इंडियन माउंटेनियरिंग फेडरेशन के जनसंपर्क अधिकारी चेतन पांडेय शामिल थे. जो कि पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से लापता हो गए थे.
लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने के लिए चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बर्फ में पांच शव दिखाई दिए थे. जिस स्थान पर शव दिखाई दिए वहां खतरनाक दर्रे होने की वजह से सेना के हेलीकॉप्टर इन्हें निकालने के प्रयास में सफल नहीं हो सका. शवों को निकालने के लिए आईटीबीपी के जवानों की 18 सदस्यीय टीम पैदल भेज दी गई है. आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के उपकरण और आवश्यक सामग्री को नंदा देवी बेस कैंप तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को नैनीसैनी हवाई पट्टी पर वायुसेना का एमआई 17 हेलीकाप्टर पहुंच गया है. सर्वेक्षण के बाद वायुसेना के विंग कमांडर बीडीएसके जेनामनी ने जानकारी दी कि नंदा देवी बेस कैंप द्वितीय से कुछ मीटर पहले हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है. 15 जून की सुबह नैनीसैनी से आईटीबीपी की अतिरिक्त टीम को नंदा देवी बेस कैंप में छोड़ा जाएगा. जिसके बाद उपकरण और अन्य सामग्री भी नंदा देवी बेस कैंप तक पहुंचाई जाएगी.
लापता पर्वतारोहियों को ढूंढने के लिए चलाए गए सर्च अभियान के दौरान बर्फ में पांच शव दिखाई दिए थे. जिस स्थान पर शव दिखाई दिए वहां खतरनाक दर्रे होने की वजह से सेना के हेलीकॉप्टर इन्हें निकालने के प्रयास में सफल नहीं हो सका. शवों को निकालने के लिए आईटीबीपी के जवानों की 18 सदस्यीय टीम पैदल भेज दी गई है. आईटीबीपी के पर्वतारोहियों के उपकरण और आवश्यक सामग्री को नंदा देवी बेस कैंप तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को नैनीसैनी हवाई पट्टी पर वायुसेना का एमआई 17 हेलीकाप्टर पहुंच गया है. सर्वेक्षण के बाद वायुसेना के विंग कमांडर बीडीएसके जेनामनी ने जानकारी दी कि नंदा देवी बेस कैंप द्वितीय से कुछ मीटर पहले हेलीकाप्टर लैंडिंग के लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है. 15 जून की सुबह नैनीसैनी से आईटीबीपी की अतिरिक्त टीम को नंदा देवी बेस कैंप में छोड़ा जाएगा. जिसके बाद उपकरण और अन्य सामग्री भी नंदा देवी बेस कैंप तक पहुंचाई जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.