ब्रेकिंग: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे की सड़क हादसे में मौत.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री एवं खेल मंत्री अरविंद पांडे के छोटे बेटे अंकुर पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा कि 24 वर्षीय अंकुर पांडे बीती रात अपने घर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर जा रहे थे. लेकिन बरेली के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनग्रस्त हो गई.
जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां आज सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अंकुर के साथ दो और साथियों की भी मौत हुई है. हादसे की खबर मिलते ही शिक्षा मंत्री देहरादून से बरेली के लिए रवाना हो गए हैं.

टिप्पणियाँ