कालाढूंगी: वन विभाग की टीम पर हमला कर बीट वॉचर बहादुर सिंह चौहान की हत्या के मामले में कालाढूंगी पुलिस ने बरहैनी पुलिस के पास मंगलवार की शाम एक आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक आरा भी बरामद किया है. जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी लखविंदर उर्फ लक्खी के यूपी की तरफ भाग जाने की आशंका है. नैनीताल और ऊधमसिंह नगर की पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं. कालाढूंगी थानाध्यक्ष शांति कुमार गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान लखविंदर उर्फ लक्खी के साथी के रूप में ऊधमसिंह नगर जिले के ग्राम हरसान बाजपुर निवासी करन सिंह का नाम सामने आया था.
करन को पुलिस द्वारा बरहैनी पुलिया से 30 मीटर पहले जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान करन ने स्वीकार किया कि उसने तमंचे से वनकर्मियों पर फायर किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शांति कुमार के साथ काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल, सिपाही ललित बिष्ट, किशन नाथ, प्रकाश चंद्र, नवीन कुमार, गुणवंत सिंह, लखविंदर सिंह शामिल रहे. दूसरी तरफ एसएसपी सुनील कुमार मीणा की ओर से गठित टीम ने लखविंदर सिंह की तलाश में नानकमत्ता में छापा मारा था लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए जंगल की खाक छानी लेकिन संभावित ठिकानों पर भी उसका पता नहीं चल सका. पुलिस को जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी लखविंदर यूपी के जिला पीलीभीत और लखीमपुर खीरी की तरफ छिपने के लिए भाग गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक बार वह ऊधमसिंह नगर पुलिस की हिरासत से भी भाग चुका है.
करन को पुलिस द्वारा बरहैनी पुलिया से 30 मीटर पहले जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान करन ने स्वीकार किया कि उसने तमंचे से वनकर्मियों पर फायर किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शांति कुमार के साथ काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर कन्याल, सिपाही ललित बिष्ट, किशन नाथ, प्रकाश चंद्र, नवीन कुमार, गुणवंत सिंह, लखविंदर सिंह शामिल रहे. दूसरी तरफ एसएसपी सुनील कुमार मीणा की ओर से गठित टीम ने लखविंदर सिंह की तलाश में नानकमत्ता में छापा मारा था लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह वहां से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए जंगल की खाक छानी लेकिन संभावित ठिकानों पर भी उसका पता नहीं चल सका. पुलिस को जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी लखविंदर यूपी के जिला पीलीभीत और लखीमपुर खीरी की तरफ छिपने के लिए भाग गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक बार वह ऊधमसिंह नगर पुलिस की हिरासत से भी भाग चुका है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.