नॉन सब्सिडी वाला सिलेंडर 97 रुपए हुआ सस्ता.

बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलिंडर अब 97 रुपये कम कीमत में मिलेगा. वहीं व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत भी 186 रुपये कम हो गई है. जहां पिछले महीने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 755 रुपये थी वहीं अब आपको एक सिलिंडर के लिए 657 रुपये 50 पैसे ही भुगतान करने होंगे. बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर 97 रुपये 50 पैसे सस्ता हुआ है,
सब्सिडी वाले सिलिंडर उपभोक्ताओं को भी 657 रुपये 50 पैसे देने होंगे और सब्सिडी के 163 रुपये 12 पैसे उपभोक्ता के खाते में चले जाएंगे. व्यावसायिक सिलिंडर के लिए 1365 रुपये 50 पैसे देने पड़ रहे थे जबकि अब व्यावसायिक सिलिंडर के लिए आपको 1179 रुपये 50 पैसे ही देने होंगे. सिलेंडरों के दाम घटने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. 

टिप्पणियाँ