कालाढूंगी (नैनीताल): आईटीआई करने वाले इच्छुक छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. कालाढूंगी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में एनसीवीटी के तहत संचालित स्विइंग टेक्नोलॉजी एवं ड्राफ्टमैन सिविल में प्रवेश शुरू हो गए हैं. फोरमैन पीके जोशी द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. प्रवेश हेतु फार्म आईटीआई कालाढूंगी से प्राप्त किए जा सकते हैं.
नैनीताल जनपद में ड्राफ्टमैन सिविल व्यवसाय एनसीवीटी के तहत पहली बार संचालित होने जा रहा है. इसके अन्तर्गत भवनों के नक्शे, पुलों के डिजाइन आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इच्छुक छात्र आवेदन के लिए फार्म कालाढूंगी आईटीआई के अलावा जिले की किसी भी आईटीआई से प्राप्त कर सकते हैं.
नैनीताल जनपद में ड्राफ्टमैन सिविल व्यवसाय एनसीवीटी के तहत पहली बार संचालित होने जा रहा है. इसके अन्तर्गत भवनों के नक्शे, पुलों के डिजाइन आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इच्छुक छात्र आवेदन के लिए फार्म कालाढूंगी आईटीआई के अलावा जिले की किसी भी आईटीआई से प्राप्त कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.