कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में मनाया गया कारगिल विजय दिवस. शहीद के परिवार सहित शहीद के स्मारक पर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि.

भारतीय सेना द्वारा 1999 में कारगिल युद्ध में विजय हासिल किए जाने के उपलक्ष्य में पूरे देश में 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने अपने बहुत से जवान खोए थे. भारतीय सेना ने अपने साहस का परिचय देते हुए  आखिरकार कारगिल से दुश्मनों को खदेड़ दिया.
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई के दिन देश में हर हिस्से में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है और कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. कारगिल युद्ध के दौरान कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र के जवान मोहन चन्द्र जोशी भी शहीद हुए थे. जिनके नाम पर चकलुवा-देवीपुरा मार्ग का नाम शहीद मोहन चंद्र जोशी मार्ग रखा गया है.
इसी अवसर पर कालाढूंगी के चकलुवा क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद मोहन चंद्र जोशी के स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहिद को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद के भाई गणेश जोशी और शहीद की भतीजियां भी मौके पर मौजूद रहीं. इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोग शहीद मोहन चन्द्र जोशी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जिन्होंने 1 मिनट का मौन रख शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान वहां 'भारत माता की जय' 'शहीद मोहन चंद्र जोशी अमर रहे' जैसे नारे लगाए गए.

टिप्पणियाँ