स्कूल के बच्चों से भरा मैक्स वाहन खाई में गिरा. शिक्षक सहित आठ लोग घायल.

चमोली जिले के घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक मैक्स सैंती गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब दस मीटर गहरी खाई में जा गिरी. मैक्स वाहन में छह स्कूली बच्चों सहित शिक्षक व चालक सहित आठ लोग सवार थे. इस दुर्घटना में स्कूली बच्चे व शिक्षक घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चार स्कूली छात्रों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
बाकी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है. घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दोपहर में अवकाश के बाद स्कूली बच्चों को लेकर घाट से भेंटी गांव की तरफ जा रहा था. तभी अचानक सेंती गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब दस मीटर गहराई खाई में गिरकर एक पेड़ पर अटक गया.

हादसे में शामिल घायलों की सूची
दीपक (5 वर्ष) पुत्र भूपेश मैंदोली, कनिष्का (6 वर्ष) पुत्री अशोक सिंह, इंदू मैंदोली (8 वर्ष) पुत्री भूपेश मैंदोली, भूपेश मैंदोली पुत्र कपिलदेव (45), सलोनी (12) पुत्री मनोज बिष्ट, सुमित (10) पुत्र मनोज बिष्ट सभी ग्राम-लांखी (घाट), आदर्श (4 वर्ष) पुत्र देवेंद्र प्रसाद, ग्राम-सेंती और दिनेश लाल पुत्र मोहन लाल (चालक), ग्राम-बांजबगड़ (घाट)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इंदू, भूपेश, दीपक, कनिष्का, आदर्श और दिनेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सुमित और सलोनी को कम चोटें आईं जिसके कारण उनका उपचार सीएचसी घाट में ही चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला तो सीएचसी घाट में भर्ती करवाया. 

टिप्पणियाँ