रामनगर: बुधवार को राइंका ढेला में कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक छात्रा के स्कूल बैग में पांच घंटे तक एक सांप बैठा रहा. 12 बजे आठवें पीरियड में जब किताब निकालने के लिए छात्रा ने बैग खोला तो उसमें सांप देखकर वह जोर से चिल्ला उठी. कक्षा में सांप देखकर अन्य बच्चे भी डर गए और जोर जोर से चिल्लाने लगे. कक्षा में मौजूद शिक्षक ने अन्य शिक्षकों की सहायता से सांप को कक्षा से बाहर निकाला. बुधवार सुबह साढ़े सात बजे राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा भूमिका अधिकारी अपने स्कूल पहुंची. छात्रा ने रोज की तरह हर पीरियड की कापी-किताबों को अपने बैग के अलग-अलग हिस्सों पर रखा.
लेकिन जब दोपहर साढ़े 12 बजे आठवें पीरियड में उसने किताब निकालने के लिए जैसे ही बैग खोला तो उसके अंदर से सांप निकल आया. सांप को देखते ही छात्रा ने जोर जोर चिल्लाना शुरू कर दिया. सांप को देख कर कक्षा में मौजूद अन्य छात्र भी बुरी तरह डर गए. यह देख कक्षा में मौजूद शिक्षक प्रदीप शर्मा ने छात्रों को शांत कराया और इसके बाद उन्होंने छात्रों को कक्षा से सुरक्षित बाहर निकाला. बाद में सांप को अन्य शिक्षकों की मदद से जंगल की ओर भगाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा का घर ढेेला गांव में खेतों और पेड़ों से घिरा हुआ है. आशंका जताई गई कि वहीं से सांप उसके बैग में घुस गया होगा. सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप का कहना है कि छात्रा के बैग से जो सांप मिला है वह विषैला करैत है. अच्छी बात यह रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्कूल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए.
बैग की रोज करें जांच
अंग्रेजी के शिक्षक नवेंदु मठपाल ने सभी छात्रों से घर से आने से पहले बैग को अच्छी तरह से जांचने और साफ करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि इस मौसम में खेतों में पानी की अधिकता होने के कारण से सांप निकल रहे हैं, जो घरों के अंदर घुस कर बैठ जाते हैं. ऐसे में छात्रों और परिजनों को एहतियात बरतनी चाहिए.
लेकिन जब दोपहर साढ़े 12 बजे आठवें पीरियड में उसने किताब निकालने के लिए जैसे ही बैग खोला तो उसके अंदर से सांप निकल आया. सांप को देखते ही छात्रा ने जोर जोर चिल्लाना शुरू कर दिया. सांप को देख कर कक्षा में मौजूद अन्य छात्र भी बुरी तरह डर गए. यह देख कक्षा में मौजूद शिक्षक प्रदीप शर्मा ने छात्रों को शांत कराया और इसके बाद उन्होंने छात्रों को कक्षा से सुरक्षित बाहर निकाला. बाद में सांप को अन्य शिक्षकों की मदद से जंगल की ओर भगाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा का घर ढेेला गांव में खेतों और पेड़ों से घिरा हुआ है. आशंका जताई गई कि वहीं से सांप उसके बैग में घुस गया होगा. सर्प विशेषज्ञ चंद्रसैन कश्यप का कहना है कि छात्रा के बैग से जो सांप मिला है वह विषैला करैत है. अच्छी बात यह रही कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और स्कूल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बच गए.
बैग की रोज करें जांच
अंग्रेजी के शिक्षक नवेंदु मठपाल ने सभी छात्रों से घर से आने से पहले बैग को अच्छी तरह से जांचने और साफ करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि इस मौसम में खेतों में पानी की अधिकता होने के कारण से सांप निकल रहे हैं, जो घरों के अंदर घुस कर बैठ जाते हैं. ऐसे में छात्रों और परिजनों को एहतियात बरतनी चाहिए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.