युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म. महिला की डेढ़ साल की बेटी भी है

हल्द्वानी: एक पति द्वारा दोस्तों से पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करवाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत करने के बाद हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जीरो मुकदमा दर्ज कर जांच हल्द्वानी कोतवाली को हस्तांतरित कर दी गई है. हल्द्वानी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के सामने आने के बाद से हल्द्वानी के लोग सकते में हैं. हल्द्वानी के हरिपुर शिवदत्त में निवास करने वाली इस महिला के मुताबिक वह वर्तमान में फरीदाबाद के बसेवला क्षेत्र में रहती है. वर्ष 2012 में उसका विवाह मंदिर में हुआ था, उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है. उस समय उसका पति मार्केटिंग का काम किया करता था.
महिला का आरोप है कि वर्ष 2018 में पति उसे हल्द्वानी ले आया. दीदी के घर में रखकर उसने महिला से खर्च के नाम पर जेवर व नकदी ले ली. दिसंबर 2018 में उसका पति उसे अपने मित्र भुवन के घर ले गया. महिला के मुताबिक भुवन सहित पति के अन्य दोस्त मुरली और राजेश भी नशे में धुत थे. महिला के पति ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. महिला  आरोप है कि उसके बाद नशे में सभी ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. एसएसआइ विजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने फरीदाबाद जिले में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद वहां से जांच हल्द्वानी कोतवाली को हस्तांतरित कर दी गई है. हल्द्वानी पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

टिप्पणियाँ