पर्यटकों की कार खाई में गिरी. दो की मौत तीन बुरी तरह घायल

उत्तराखंड के कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुमखाल के पास पर्यटकों की एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जो की हरियाणा के रहने वाले थे. जबकि दो महिला पर्यटक समेत तीन लोग घायल हो गए. लैंसडौन पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया. वहां उनका उपचार चल रहा है. हादसा इतना भयानक था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. लैंसडौन के कोतवाल संपूर्णानंद गैरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा शनिवार दिन में लगभग 12 बजे हुआ. शुक्रवार को हरियाणा से तीन युवक और दो युवतियां अपनी कार से लैंसडौन घूमने के लिए आए थे. पांचों पर्यटक रात को जयहरीखाल स्थित एक होम स्टे पर्यटक आवास गृह में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे.
शनिवार को लैंसडौन घूमने के बाद उन्होंने पौड़ी घूमने का मन बनाया. शनिवार के दिन यह सभी लैंसडौन से जयहरीखाल, गुमखाल होते हुए पौड़ी के लिए रवाना हो गए थे. दिन में करीब 12 बजे गुमखाल से लगभग एक किलोमीटर आगे सतपुली मार्ग पर अनियंत्रित होकर उनकी कार करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया गया. कार में सवार दो युवकों मानव (26) पुत्र नामालूम निवासी फरीदाबाद हरियाणा और आदित्य उर्फ विजय (26) पुत्र राजेश ग्राम बेरी जिला झज्जर हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके साथी मोहित (21) पुत्र राजकुमार रोहतक हरियाणा, शिवानी (22) पुत्री प्रेम सिंह रावत, निवासी सी-18 न्यू जानकीपुरी वृंदापुर उत्तम नगर दिल्ली और दीप्ति (22) पुत्री लाल सिंह सेक्टर 14 गुड़गांव हरियाणा इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवतियां दिल्ली में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं. यह दोनों अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए लैंसडौन और पौड़ी आए थे. जहां वह इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए. 

टिप्पणियाँ