भाजपा का पूर्व नेता स्मैक के साथ गिरफ्तार. एक और साथी भी हिरासत में

बुधवार की रात एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. टांडा बैरियर पर पुलिस ने बुलेट में सवार कांति कोली और सोनू कोली नामक दो स्मैक तस्करों को धर दबोचा. स्मैक तस्करों के पास से 81 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू आदि बरामद किया गया है. आपको बता दें कि कांति कोली रुद्रपुर में भाजपा का नगर उपाध्यक्ष रह चुका है. हालांकि स्मैक तस्करी में गिरफ्तारी के कारण पिछले साल कांति कोली को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. बृहस्पतिवार को एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बहुउद्देशीय भवन में पत्रकारों को बताया कि गोपनीय सूचना पर एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम तीन जुलाई की रात टांडा बैरियर पर चेकिंग कर रही थी.
इसी दौरान पुलिस ने बुलेट सवारों को भी रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान उनके पास से 81 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए आरोपीयों में ऊधमसिंह नगर जिले के रम्पुरा वार्ड 23 निवासी जूता कारोबारी कांति कोली और वार्ड नंबर छह निवासी सोनू कोली शामिल हैं. पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांति कोली पहले भी स्मैक के साथ गिरफ्तार होने पर 70 दिन जेल की सजा काट चुका है. आठ महीने पहले ही उनको जमानत मिली थी. दूसरा आरोपी सोनू कोली भी हत्या के प्रयास के आरोप में सजा काट चुका है. वह भी ढाई महीने पहले जमानत पर जेल से छूटकर आया था.

टिप्पणियाँ