उत्तराखंड: हादसों से भरा रहा मंगलवार. कहीं बस खाई में जा गिरी तो कहीं नदी में जा समाया वाहन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

मंगलवार का दिन उत्तराखंड के लिए हादसों का दिन रहा. उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में तीन हादसे हुए. हादसों के बाद चारों तरफ चीख पुकार सुनाई दी. गढ़वाल के पौड़ी जिले में बस के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ चमोली में एसएसबी का वाहन नदी में गिर गया. वहीं गोपेश्वर में बोलेरो वहां सड़क से नीचे जा गिरा.
मंगलवार दोपहर कोटद्वार में बैजरो से कोटद्वार के लिए जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि 23 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं. घायलों में से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार जीएमओयू की बस बेकाबू होकर रीठाखाल के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. जिलाधिकारी धीराज सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने घटना स्थल पहुंच कर मौके का जायजा लिया.
वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर मंगलवार की दोपहर आमसौड़ के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक जीप दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी में समा गई. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार लापता हो गए हैं. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से चालक को पिंडर नदी की तेज धारा से निकालकर बचा लिया गया. जिसके बाद उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
वहीं गोपेश्वर-घिघराण रोड से दोपहर एक बजे एक और दुर्घटना की खबर सामने आई. घिघराण की ओर जा रही एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर लगभग 15 मीटर नीचे दूसरी रोड पर जा गिरी. बताया जा रहा है जी की इस वाहन में आठ लोग मौजूद थे जिसमें  से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि पांच लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने के कारण बोलेरो चालक अपने वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और 15 मीटर नीचे दूसरे रोड पर जा गिरा. 

टिप्पणियाँ