प्रेमिका को घर लेकर पहुंचा युवक. नाराज पिता से हुआ विवाद

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक सोमवार की रात अपनी प्रेमिका को अपने घर ले कर पहुंच गया. युवक के पिता युवती को देखकर नाराज हो गए और उन्होंने युवती को घर से बाहर निकाल दिया. इस दौरान पिता-पुत्र में बहस शुरू हो गई. पिता की इस बात से नाराज युवक ने अपने ही घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसके बाद युवक के पिता ने पुलिस में शिकायत की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और कार्यवाही करते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया. इस बीच पड़ोसी और इलाके के बहुत से लोग भी वहां पहुंच गए. भोटियापड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक उस युवती से शादी करना चाहता है. इसलिए वह उसे परिजनों से मिलाने के लिए घर लाया था. लेकिन युवक के पिता युवती को देखते ही नाराज हो गए.

टिप्पणियाँ