बीजेपी से निष्कासित कुंवर प्रणव चैंपियन को एक और झटका.

बीजेपी से छह साल के लिए निष्कासित किए गए खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अब दूसरा झटका लगा है. केंद्र सरकार द्वारा उनका सुरक्षा कवच हटा दिया गया है. शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए थे. सीआईएसएफ के प्रवक्ता हिमेंद्र सिंह ने स्वयं कुंवर प्रणव चैंपियन की सुरक्षा हटाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि केवल चैंपियन की सुरक्षा हटाई गई है, बाकी विधायकों की सुरक्षा बनी रहेगी. केंद्र सरकार ने 18 मार्च 2016 को प्रदेश में तख्तापलट के बाद चैंपियन समेत नौ बागी विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी.
हालांकि इसको लेकर काफी विवाद भी गहराया था. तब पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके समर्थक तत्कालीन विधायकों द्वारा केंद्र सरकार को सुरक्षा वापस लेने की पेशकश की गई थी. लेकिन केंद्र ने इन विधायकों की सुरक्षा बरकरार रखी. तभी से उन्हें सुरक्षा मिल रही है. विधायक कुंवर चैंपियन समेत कांग्रेस से आए अन्य सभी नेताओं को केंद्र सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जिसके तहत सीआईएसएफ के 10 कमांडो दिन-रात उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. चैंपियन का अनुशासनहीनता और बदजुबानी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके चलते भाजपा ने चैंपियन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था, तभी तय हो गया था कि अब चैंपियन को वाई श्रेणी की सुरक्षा से भी हाथ धोना पड़ सकता है. सीआईएसएफ के दिल्ली स्थित मुख्यालय से शुक्रवार को सुरक्षा हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए. फिलहाल चैंपियन को अब अपनी कथित चैंपियन आर्मी से ही काम चलाना होगा.

टिप्पणियाँ