भारतीय सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर. पढ़िए आवश्यक जानकारी.


भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. 21 से 30 सितंबर तक कुमाऊं मंडल के छह जिलों के लिए बनबसा आर्मी एरिया में सेना भर्ती आयोजित की जाएगी. जीडी, ट्रेड्समैन एवं क्लर्क के लिए इच्छुक युवा 23 जुलाई से 5 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 7 सितंबर से 14 सितंबर तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन हेतु सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर आवेदन किया जा सकता है.
जिला कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में आर्मी भर्ती केंद्र पिथौरागढ़ के निदेशक कर्नल संदीप मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा में पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा भर्ती केंद्र की ओर से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पिथौरागढ़ सेना क्षेत्र में कराई जाएगी. कर्नल मदान ने बताया कि कुमाऊं के छह जिलों की 10 दिनों तक चलने वाले सेना भर्ती रैली में प्रतिदिन लगभग 3800 और पूरी भर्ती रैली के दौरान लगभग 35000 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती के लिए दसवीं और 12वीं की अंकतालिका, मूल स्थाई निवास प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, एनसीसी प्रमाणपत्र, रिलेशन प्रमाणपत्र, गजट प्रमाणपत्र, राज्य, राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रमाणपत्र (दो वर्ष के भीतर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त), अविवाहित प्रमाणपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना आवश्यक होगा.
भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है. डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय द्वारा उप जिलाधिकारी टनकपुर एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ टनकपुर को सेना भर्ती के हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने भर्ती रैली के दौरान पेयजल के लिए पांच टैंकरों की व्यवस्था तथा भर्ती स्थल में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post any spam link in the comment box.