रामनगर: धनगढ़ी नाला फिर से उफान पर. रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में डाली बस. 25 यात्रियों की जान खतरे में डाली...

रामनगर: पिछले दिनों धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से हुई तीन पर्यटकों की मौत के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. धनगढ़ी नाला शनिवार को एक बार फिर से उफान पर आ गया. जिसके बाद रोडवेज बस के एक चालक ने 25 यात्रियों की जान खतरे में डाल दी. बस के चालक ने उफनते नाले में बस को उतार दिया. बस में बैठे 25 यात्रियों की सांसें अटकने लगीं. बस के नाले के पार आने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. चालक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद रोडवेज प्रशासन ने चालक से स्पष्टीकरण तलब किया है.
आपको बता दें कि रामनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर धनगढ़ी नाला स्थित है जो कि बरसात के दिनों में अचानक से कभी भी उफान पर आ जाता है. इसी नाले में 18 अगस्त को एक कार के बहने से दंपति सहित दिल्ली के 3 पर्यटकों की मौत हो गई थी. शनिवार के दिन बार फिर नाला उफान पर था. लेकिन इसके बाद भी रसिया महादेव से रामनगर आ रही रामनगर डिपो की बस (यूके-07पीए-3223) के चालक रमेश चंद्र आर्या ने बस को उफनाते नाले में उतार दिया. बस के नाले में जाते ही यात्रियों की डर के कारण हालत खराब होने लगी. यह नजारा देख रहे लोग भी डरने लगे कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए. बस के नाले के पार होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से रोडवेज प्रशासन हरकत में आ गया. स्टेशन इंचार्ज नवीन आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि लापरवाही बरतने को लेकर चालक रमेश चंद्र आर्या और परिचालक सुनील ढौडियाल को तलब किया गया है.

टिप्पणियाँ