वन विभाग की टीम ने अवैध खनन का 500 क्विंटल रेता पकड़ा.

हल्द्वानी: शनिवार रात गौला रेंज की वन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान एक टिप्पर को सीज कर दिया गया. इसके अलावा करीब 500 क्विंटल रेता जो कि बुग्गियों से जमा किया गया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया.
जब्त किए गए टिप्पर और रेते को हल्द्वानी चिड़ियाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया है. शनिवार देर रात गौला रेंज की टीम ने अवैध रूप से आरबीएम ले जा रहे टिप्पर संख्या यूके04-सीए-7762 को पकड़ लिया. इसके बाद वाहन को सीज कर दिया गया. कार्रवाई करने वाली टीम में वन दरोगा शक्ति कुमार पांडेय, कैलाश कपिल, बहादुर सिंह, धर्मानंद पाठक, रजत पालीवाल, भुवन तिवारी भगत शामिल थे.

टिप्पणियाँ