उत्तराखंड: कांग्रेस के तीन नेता भाजपा में शामिल. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को बताया बड़ी उपलब्धि
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के समर्थन करते हुए कांग्रेस के तीन नेताओं ने अपने पदों और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है. और अपने समर्थकों संग भाजपा में शामिल हो गए हैं.
बुधवार के दिन कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वरुण गहलोत सहित प्रदेश सचिव राजीव चौहान और खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपने पदों एवं सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली. उन्होंने अपने फॉर्म भरकर भाजपा के नगर प्रमुख धर्मेंद्र सिंह को सौंपे हैं. पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के आवास पर आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाना केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस मौके पर कोमल सिंह, डॉ. सुदेश, बलराम तोमर, कमल चौहान आदि मौजूद रहे. भाजपा ने इनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.
बुधवार के दिन कांग्रेस पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वरुण गहलोत सहित प्रदेश सचिव राजीव चौहान और खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपने पदों एवं सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और भाजपा ज्वाइन कर ली. उन्होंने अपने फॉर्म भरकर भाजपा के नगर प्रमुख धर्मेंद्र सिंह को सौंपे हैं. पूर्व सांसद प्रतिनिधि शीतल जोशी के आवास पर आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाना केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस मौके पर कोमल सिंह, डॉ. सुदेश, बलराम तोमर, कमल चौहान आदि मौजूद रहे. भाजपा ने इनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.