गौलापार: कार ने मारी छात्रा को टक्कर. छात्रा की मौत. आज था छात्रा का जन्मदिन. पूरा इलाका शोक में डूबा.
गौलापार: स्कूटी में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकली एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा निशा पांडे को एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी. छात्रा ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया. निशा बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा थी. हादसा गौलापार स्थित कुंवरपुर इंटर कॉलेज के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. हेलमेट भी तीन हिस्सों में टूटकर बिखर गया. जिस कार से छात्रा की टक्कर हुई वह कार ऊधमसिंह नगर के निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार के बेटे सुरेश गंगवार की थी. इस कार को उन्होंने हल्द्वानी से खरीदी था. हादसे के वक्त कार में जिपं अध्यक्ष के बेटे सुरेश के साथ ही दो गनर भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार सुरेश हाईकोर्ट से पेशी के बाद घर लौट रहे थे.
सुरेश का कहना कि उनकी गाड़ी सही दिशा में जा रही थी, स्कूटी सवार छात्रा गलत दिशा से सामने आई जिस कारण यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे कार में सवार दोनों गनर और ड्राइवर समेत उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि लछमपुर नकायल गोलापार निवासी और वन विभाग के रनसाली रेंज में तैनात गणेश पांडे की बेटी निशा दोपहर 12:20 बजे स्कूटी में पेट्रोल भराने के लिए गई थी. जैसे ही वह कुंवरपुर इंटर कॉलेज के पास पेट्रोल पंप में तेल भराने के लिए मुड़ी तभी चोरगलिया से तेज रफ्तार इनोवा कार यूके 4 टीएमटी 2019-6528 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार निशा पांडे काफी दूर जा छटकी. टक्कर के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्रा को हल्द्वानी अस्पताल भेजा मगर उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है. निशा के चाचा प्रकाश पांडे ने बताया कि निशा तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. दोस्तों ने बताया की 22 अगस्त (बृहस्पतिवार) को निशा का जन्मदिन था. निशा द्वारा दोस्तों के साथ हल्द्वानी के एक रेंस्टोरेंट में पार्टी का इंतजाम भी किया गया था. निशा की मौत से सभी दोस्त और इलाके के सभी लोग बेहद दुखी हैं.
सुरेश का कहना कि उनकी गाड़ी सही दिशा में जा रही थी, स्कूटी सवार छात्रा गलत दिशा से सामने आई जिस कारण यह हादसा हुआ. टक्कर के बाद गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे कार में सवार दोनों गनर और ड्राइवर समेत उनकी जान बच गई. बताया जा रहा है कि लछमपुर नकायल गोलापार निवासी और वन विभाग के रनसाली रेंज में तैनात गणेश पांडे की बेटी निशा दोपहर 12:20 बजे स्कूटी में पेट्रोल भराने के लिए गई थी. जैसे ही वह कुंवरपुर इंटर कॉलेज के पास पेट्रोल पंप में तेल भराने के लिए मुड़ी तभी चोरगलिया से तेज रफ्तार इनोवा कार यूके 4 टीएमटी 2019-6528 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार निशा पांडे काफी दूर जा छटकी. टक्कर के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने छात्रा को हल्द्वानी अस्पताल भेजा मगर उसकी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है. निशा के चाचा प्रकाश पांडे ने बताया कि निशा तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी. दोस्तों ने बताया की 22 अगस्त (बृहस्पतिवार) को निशा का जन्मदिन था. निशा द्वारा दोस्तों के साथ हल्द्वानी के एक रेंस्टोरेंट में पार्टी का इंतजाम भी किया गया था. निशा की मौत से सभी दोस्त और इलाके के सभी लोग बेहद दुखी हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.