फिल्म 'बधाई हो' को मिला 66वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार. इस फिल्म का नैनीताल से है खास कनेक्शन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की बेस्ट पापुलर फिल्म की श्रेणी में फिल्म ‘बधाई हो’ को पुरस्कार प्राप्त हुआ है. 19 अक्तूबर 2018 को यह फिल्म रिलीज हुई थी, इस फिल्म की मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना और सुरेखा सीकरी हैं. इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म की कहानी नैनीताल के अक्षत घिल्डियाल ने लिखी है.
अक्षत का कहना है कि पहली ही फिल्म पर राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना बेहद खुशी की बात है. इस फिल्म की पूरी यूनिट की मेहनत को सम्मान है. अक्षत का कहना है कि मुझे अच्छा लगता है कि मैंने ऐसी फिल्म लिखी जिसे समीक्षकों और दर्शकों ने तो सराहा ही साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की. अक्षत कहते हैं कि क्योंकि पहाड़ मेरी रगो में है तो मैं जो भी काम करूंगा उसमें साथ-साथ नैनीताल का भी जिक्र होगा. अक्षत के माता पिता पौड़ी जिले के टंडोली के मूल रूप निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि उनके दादाजी नैनीताल में जंगलात में काम किया करते थे, उन्ही के जरिये अक्षत ने जंगल खूब घूमा है. जानकारी के अनुसार अक्षत के पिता सतीश चंद्र घिल्डियाल बरेली विकास प्राधिकरण से सेवानिवृत्त हुए हैं. अक्षत ने बताया हैं कि कई और प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. अक्षत ने कहा है कि जल्द ही वह कुछ नया लेकर सबके सामने आने वाले हैं.

टिप्पणियाँ