पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की हालत स्थिर बनी हुई है. शुक्रवार को उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया. फिलहाल अरुण जेटली आईसीयू में भर्ती हैं. अरुण जेटली का इलाज एंडोक्रिनोलोजिस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जेटली को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है और बताया जा रहा है कि उनके फेफड़ों में पानी भरा हुआ है. 66 वर्षीय अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ व थकान की शिकायत होने पर एम्स लाया गया था.
यहां जेटली को कार्डियक न्यूरो सेंटर में ब्लड सैंपल और यूरिन प्रोफाइल की जांच के बाद आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. देर रात बयान जारी कर एम्स ने उनकी हालत को स्थिर बताया है. देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने एम्स पहुंचकर जेटली के हालचाल के बारे में जाना. आपको बता दें कि पिछले साल मई में जेटली की किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था. तब से ही लगातार उनका स्वास्थ्य खराब है. इस साल भी मई में उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.
यहां जेटली को कार्डियक न्यूरो सेंटर में ब्लड सैंपल और यूरिन प्रोफाइल की जांच के बाद आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. देर रात बयान जारी कर एम्स ने उनकी हालत को स्थिर बताया है. देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत पक्ष-विपक्ष के कई नेताओं ने एम्स पहुंचकर जेटली के हालचाल के बारे में जाना. आपको बता दें कि पिछले साल मई में जेटली की किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था. तब से ही लगातार उनका स्वास्थ्य खराब है. इस साल भी मई में उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.