हल्द्वानी: ढाबे पर हुई मारपीट के बाद थाने में पुलिस से भिड़े युवक. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: बुधवार की रात आवास विकास कालोनी में कार को आगे-पीछे करने के विवाद में दो पक्षों में बहस हो गई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट भी हो गई. दोनों पक्षों के चार लोगों को भोटिया पड़ाव पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद ही थाने में दोनों पक्षों के समर्थक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. पुलिस ने वहां से किसी तरह लोगों को भगाया. आवास विकास में ढाबे के पास शराब पीने के बाद कार आगे पीछे करने को लेकर अचानक दो पक्षों की आपस में बहस शुरू हो गई.
गाली गलौज के बाद अचानक दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सुभाषनगर निवासी पौंजीत सिंह, पंकज और दूसरे पक्ष के गौलापार सीतापुर निवासी गुरप्रीत सिंह और देवपुर गौलापार निवासी करमजीत संधू को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा चारों का बेस अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. अस्पताल में भी दोनों पक्ष भिड़ने पर आमादा हो गए. लेकिन सिपाही गौरव चौधरी चारों को लेकर थाने में पहुंचे. थाने में आने के बाद दोनों पक्षों को समर्थक मुंशी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से भिड़ने लगे. वायरलेस होने पर एसएसआई विजय मेहता सहित मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी बलवंत कंबोल, हीरानगर चौकी प्रभारी प्रीती सिंह, मंडी चौकी प्रभारी मुनौव्वर हुसैन सहित काफी फोर्स थाने पहुंच गई. पुलिस की सख्ती बढ़ती देख दोनों पक्ष समझौता करने के लिए तैयार हो गए.

टिप्पणियाँ