मंदिर में भाग कर प्रेमिका से की थी शादी. घर वालों के मानने पर धूमधाम से होनी थी शादी. लेकिन एक दिन पहले युवक की हुई मौत.
कहते हैं कि जो होना होता है वो हो कर रहता है. ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के साहिया निवासी किशन के साथ भी हुआ. किशन(19) पुत्र दलिया निवासी कुनवा ने करीब एक हफ्ते पहले ही अपनी प्रेमिका के साथ भागकर मंदिर में शादी की थी. बाद में उनकी शादी के लिए परिजन भी मान गए. जिसके बाद गुरुवार 1 अगस्त को दोनों की शादी गांव में धूमधाम से शादी होनी थी. युवक शादी में शामिल होने के लिए अपनी प्रेमिका (पत्नी) और अन्य रिश्तेदारों और परिजनों के साथ यूटिलिटी में सवार होकर विकासनगर से गांव की ओर जा रहा था.
उसने सभी रिश्तेदारों को वाहन के अंदर बैठाया था. वाहन में जगह कम होने की वजह से वह खुद यूटिलिटी के डाले पर बैठ गया था. कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से करीब तीन किमी आगे मैगी प्वाइंट के पास अचानक वह चलती यूटिलिटी वाहन से नीचे सड़क पर गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. गुरुवार के दिन किशन कि शादी होनी थी लेकिन अब इसी दिन उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. किशन 9 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था. एसडीएम का कहना है कि फिलहाल वाहन को कब्जे में ले कर कार्यवाही की जा रही है. परिजनों की ओर से तहरीर आने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
उसने सभी रिश्तेदारों को वाहन के अंदर बैठाया था. वाहन में जगह कम होने की वजह से वह खुद यूटिलिटी के डाले पर बैठ गया था. कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से करीब तीन किमी आगे मैगी प्वाइंट के पास अचानक वह चलती यूटिलिटी वाहन से नीचे सड़क पर गिर गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. गुरुवार के दिन किशन कि शादी होनी थी लेकिन अब इसी दिन उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. किशन 9 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था. एसडीएम का कहना है कि फिलहाल वाहन को कब्जे में ले कर कार्यवाही की जा रही है. परिजनों की ओर से तहरीर आने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.